लाइव सिटीज, पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा”, ये बड़ा बयान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिया है. दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि ‘नीतीश कुमार जहाज हैं, जो इस पर चाढ़ेगा वो पार उतरेगा. जिसको चढ़ना है वो चढ़े जिसको उतरना है वो उतरे
मुख्यमंत्री पद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि दिल्ली की बात उनसे नहीं पूछनी चाहिए, वो तो प्रदेश अध्यक्ष हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया था. उस बयान पर सवाल पूछने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पल्ला झाड़ लिया है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि दिल्ली की बात उनसे क्यों पूछते हैं वो तो बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, आप लोग भविष्यवाणी करते रहिए.
दिलीप जायसवाल ने बिना नाम लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जैसे पिता-पुत्र को रोज जलेबी खाने का मन होता है लेकिन नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि जलेबी क्या, जलेबी का रस भी उनको अब नहीं मिलेगा.