HomeBiharबेटे की हत्या की धमकी, BJP सांसद सजंय जायसवाल से 10 करोड़...

बेटे की हत्या की धमकी, BJP सांसद सजंय जायसवाल से 10 करोड़ की मांगी रंगदारी

लाइव सिटीज, बेतिया: बिहार के बेतिया से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल से अपराधियों ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर उनके इकलौते डॉक्टर पुत्र की हत्या की धमकी भी दी है। मामले में नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को दो अज्ञात मोबाइल धारकों पर एफआईआर दर्ज की है।

एसडीपीओ ने बताया कि सांसद की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की एक विशेष टीम मामले के उद्भेदन में जुटी है। एफआईआर में सांसद ने बताया कि है कि बीते 23 अक्टूबर की दोपहर 12.40 और 12.44 बजे दो बार अलग-अलग नंबरों से मेरे मोबाइल पर फोन आया।

फोन करने वाले ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी और 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मुहैया कराई गई है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है। जिन नंबरों से धमकी भरा कॉल आया उन्हें भी ट्रेस किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments