HomeBiharतेज प्रताप यादव की नाराजगी दूर करेंगे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, कहा-मैं...

तेज प्रताप यादव की नाराजगी दूर करेंगे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, कहा-मैं उनको पर्सनली फोन करूंगा

लाइव सिटीज पटना: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर पटना पहुंच चुके हैं. उनके साथ सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. बाबा बागेश्वर की आगवानी के लिए खुद सांसद मनोज तिवारी मौजूद रहे. जिनकी गाड़ी में बैठकर वह पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान स्थित होटल पनाश के लिए रवाना हुए. खास बात यह थी कि गाड़ी खुद मनोज तिवारी ड्राइव कर रहे थे. मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में अपने अंदाज में गाते हुए कहा कि “सजा दो बिहार गुलशन सा… बागेश्वर धाम आए हैं.

मनोज तिवारी ने कहा कि ये हनुमान जी की कथा है इसे किसी पार्टी से न जोड़ें. इसमें राजद के लोग भी कथा सुनेंगे. जदयू के लोग भी कथा सुनेंगे. उन्होंने तेज प्रताप यादव के विरोध पर बोला कि तेज प्रताप यादव हिंदू हैं वह धर्म को मानते हैं मैं उन्हें खुद कॉल करके बुला लूंगा. मनोज तिवारी ने कहा कि तेज प्रताप भी कथा सुनने आएंगे. तेज प्रताप के मन में अगर किसी ने कुछ भरा होगा तो ऐसी कोई बात नहीं है वे कथा सुनने आएंगे. दरअसल बिहार सरकार के मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने यहां तक कह दिया था कि अगर बाबा हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो वो एयरपोर्ट पर ही घेर लेंगे.

मनोज तिवारी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करिये. बिहार का जो स्वागतभाव है उसे चोट नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा संवैधानिक बातें दायरे में ही करते हैं उनकी वाणी इतनी मधुर है. जैसी हनुमान जी की कृपा है उनके ऊपर वैसे ही वे मर्यादित बातें भी करते हैं. अपने धर्म का प्रचार करने का सबको अधिकार है. वे किसी दूसरे धर्म को नीचा नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां कोई दल नहीं है बिहार स्वागत भाव में सबका स्वागत कर रहा है.

इससे पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही बाबा के स्वागत में भारी भीड़ जुट गई. साथ ही वहां जय श्रीराम के नारे से पूरा माहौल गूंज उठा. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव और बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता भी बाबा का स्वागत करने के लिए वहां पहुंचे थे.

बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा पटना जिले के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ 13 से 15 मई तक हनुमान कथा करेंगे. रोजाना 4 बजे से 7 बजे तक हनुमान पाठ करेंगे. 15 मई को बाबा का दरबार लगेगा और इस दिन ही पर्ची निकाली जाएगी. करीब 15 लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. आपको बताएं कि बाबा के कार्यक्रम को लेकर सत्ता पक्ष के लोगों ने विरोध किया था. खुद मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी विरोध किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments