लाइव सिटीज, सीवान: सिवान में पथराव हुआ है. केंद्रीय विद्यालय के निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और डीएम मुकुल कुमार गुप्ता पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों को गाड़ी में बिठाकर वहां से रवाना किया. जिस वजह से दोनों बाल-बाल बचे. स्थानीय लोग इतने आक्रोशित थे कि कुछ भी अनहोनी हो सकती थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज अनुमंडल के टेगड़ा हरकेशपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय के भवन के लिए जमीन का निरीक्षण करने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सिवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता साथ पहुंचे थे. निरीक्षण करके जैसे ही वापस आने लगे, तभी अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हालांकि हमले में किसी चोट नहीं है, दोनों सुरक्षित हैं.
ग्रामीणों के हमले के बाद वहां मौजूद पुलिस बल ने फौरन मोर्चा संभाल लिया और मामले को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार जिस जमीन पर विद्यालय बनेगा, वह गैर मजरूआ जमीन है. उस पर पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोगों का कब्जा है. ग्रामीणों को कहना है कि इस जमीन से उनकी जीविका जुड़ी हुई है. जिसकी वजह से वे लोग जमीन को छोड़ना नहीं चाहते.