HomeBiharबिहार में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं BJP के नेता, JDU ने...

बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं BJP के नेता, JDU ने सम्राट चौधरी पर जमकर बोला हमला

लाइव सिटीज पटना: बिहार के सासाराम में हिंसा के बाद तमाम दलों के नेताओं का दौरा जारी है. सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी के विरोध में जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बीते 3 मई को महाधरना में पहुंचे थे वहीं अब जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सासाराम पहुंचे. जेडीयू के जिलास्तरीय धरना में शिरकत करने सासाराम पहुंचे प्रवक्ता नीरज कुमार भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेता यहां उन्माद फैला रहे हैं.

जेडीयू के जिलास्तरीय धरना में शिरकत करने सासाराम पहुंचे प्रवक्ता नीरज कुमार बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सासाराम में उपद्रव की जो दुखद घटना घटी है, उसे लेकर भाजपा के फैलाए जा रहे उन्माद का सच बताने के लिए वह सासाराम आएं हैं. बीजेपी के शीर्ष नेता यहां उन्माद फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सासाराम में उपद्रव की जो दुखद घटना हुई है, उसे लेकर भाजपा के शीर्ष नेता उन्माद का वातावरण बना रहे हैं.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उन पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है. वो पूरे दिन और रात स्थायी पगड़ी बांध लिए हैं, जिस कारण उन के माथे पर दबाव बना रहता है. दरअसल सम्राट चौधरी ने महाधरना के दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था और सासाराम हिंसा के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया था.

बता दें कि जिला मुख्यालय सासाराम में समाहरणालय के सामने रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा धरने का आयोजन किया जा रहा है. इस धरने में बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा भी शामिल होंगे. वहीं इस धरने का मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और देश में सौहार्द पूर्ण और भाईचारे के वातावरण को बिगाड़ने के षड्यंत्र का विरोध करना है. बीते दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी महाधरना में पहुंचे थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments