लाइव सिटीज, पटना: देश के यशस्वी रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता राजनाथ सिंह से सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की।
इस अवसर पर ओम कुमार सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता के लिए राजनाथ सिंह को हार्दिक बधाई दी और उनके प्रभावी नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की इस साहसिक और सफल कार्रवाई ने देशवासियों का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है।
ओम कुमार सिंह ने इस दौरान रक्षा मंत्री को बिहार, विशेषकर सोनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से शुभकामनाएं और अभिनंदन भी प्रेषित किया। उन्होंने परमपिता परमेश्वर से श्री राजनाथ सिंह के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
यह भेंट सौजन्य मुलाकात के रूप में हुई, जिसमें समसामयिक राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर भी संक्षिप्त चर्चा हुई।मुलाकात को लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी उत्साह का माहौल देखा गया।