लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर आखिरी मुहर लग गई है. बीजेपी और जेडीयू अब बराबरी की तर्ज पर मैदान में उतरेंगे. कुल 243 सीटों में से भाजपा को 101 और जेडीयू को 101 सीटें मिलेंगी. छोटे सहयोगियों को भी हिस्सा मिला है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 6 तथा उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 सीटें.
संजय झा ने कहा कि एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता साथी इसका हर्ष के साथ स्वागत करते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रचंड बहुमत के साथ फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित एवं एकजुट हैं. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार.’
आपको बता दें कि बीजेपी और जेडीयू इस बार बराबर-बराबर यानी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि इसके पहले के सभी विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार की पार्टी को बीजेपी से अधिक सीटें मिलती थी.