HomeBiharखुद ही फंस गई BJP, पिछड़ा बिहार को महंगी बिजली और विकसित...

खुद ही फंस गई BJP, पिछड़ा बिहार को महंगी बिजली और विकसित राज्यों को सस्ती क्यों?, CM नीतीश ने मोदी सरकार से पूछा सवाल

लाइव सिटीज पटना. बिहार में बढ़ी हुई बिजली की दरों पर हो रही सियासत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विराम लगाते हुए कहा कि बिजली दर में वृद्धि नहीं की जाएगी. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों पर पलटवार भी कर दिया. सीएम नीतीश ने इस दौरान बढ़ी हुई बिजली की दरों पर हंगामा कर रहे बीजेपी नेताओं पर निशाना भी साधा. उन्होंने उनसे कहा कि बिहार को सस्ती बिजली मिले इसके लिए केंद्र से डिमांड करिए.

सीएम नीतीश ने बिहार के लिए सस्ती बिजली की मांग करते हुए कहा कि जो विकसित राज्य हैं उन्हें सस्ती रेट में बिजली की सप्लाई दी जाती है जबकि हमारे राज्य को ऊंची कीमत पर क्यों? नीतीश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र को बिहार का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि बिहार एक गरीब राज्य है. सीएम ने इस दौरान बिजली के बिलों पर हंगामा कर रहे बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को सस्ती बिजली मिले इसके लिए केंद्र से मांग कीजिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को महंगी बिजली मिल रही है. सीएम ने बीजेपी के सदस्य से कहा कि आप लोग भी केंद्र सरकार से बिहार को सस्ती बिजली मिले इसकी मांग कीजिये. बिहार को जो बिजली मिलती है उसका दर पिछले साल 5.1 रुपए प्रति यूनिट मिल रहा था. इस साल बढ़कर 5.82 रुपए प्रति यूनिट हो गया है, जबकि गुजरात को 3.74 रुपए प्रति यूनिट, महाराष्ट्र को 4.32 रुपए प्रति यूनिट दिया जा रहा है, सभी विकसित राज्य हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि बिहार का ख्याल रखना चाहिए. इतना गरीब राज्य है. तो गरीब राज्य के बारे में भी सोचना चाहिए. 8895 करोड़ रुपये का राहत बढ़ा दिया गया है. अब 13114 करोड़ रुपये का लोगों को राहत दिया गया है. इसलिए आप सब को एकजुट हो कर बोलना चाहिए. मिलकर बोलिए अच्छा रहेगा.

बता दें बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है. बिजली दर में वृद्धि नहीं की जाएगी. बिहार विधानसभा में सदन में सीएम नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने एलान किया कि एक अप्रैल से बढ़ने वाली कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी. दरअसल विद्युत विनियामक आयोग ने बिहार में बिजली दर में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की थी. बिजली की दरों में 24.10 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी. एक अप्रैल से यह लागू होना था. बिजली बिल फिक्स्ड चार्ज में भी दोगुना से ज्यादा बढ़ोतरी का फैसला सुनाया गया था. प्रति यूनिट बिजली का दर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर तय होना था. बिहार में बिजली करीब दो रुपये प्रति यूनिट महंगी होने की संभावना थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments