लाइव सिटीज, पटना: दरभंगा में पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां को कांग्रेस के मंच से अपशब्द कहे गए थे. इसको लेकर पटना में 29 अगस्त को जमकर हंगामा हुआ था. बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. वहीं इस मुद्दे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
पटना में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर तेजस्वी यादव ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये लोग तो शुरुआत से ही हिंसक हैं. इनके पूर्वज गोडसे ने गांधीजी को गोली मारी थी. शुरू से ही ये लोग डरपोक और हिंसक हैं. इस पार्टी में ###@ भरे हुए हैं. इस पार्टी में भ्रष्टाचारी भरे हुए हैं. भाजपा और एनडीए में अपराधी भरे हुए हैं. जेल से बाहर निकालने के लिए अपराधियों के लिए नए-नए कानून बनाए जाते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों (NDA) के चरित्र को देश की जनता जानती है. आज इस यात्रा का अंतिम दिन है और आज अखिलेश यादव भी हमारे साथ इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. भाजपा घबराई हुई है. इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर NDA में बहुत बेचैनी है. NDA के लोग सभी तंत्र-मंत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे कुछ भी कर लें लेकिन यह लोग बिहार में सत्ता में लौटने वाले नहीं हैं.
बता दें कि पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बीजेपी का पटना में विरोध प्रदर्शन था. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प हो गई थी. कांग्रेस के नेता बीजेपी पर झड़प का आरोप लगा रहे हैं. वहीं बीजेपी का आरोप है कि सदाकत आश्रम के अंदर से पथराव किया जा रहा था, इसमें कई बीजेपी के कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं.