HomeBiharछत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का कर दिया सूपड़ा...

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का कर दिया सूपड़ा साफ, मंत्री नितिन नवीन ने जनता को दी बधाई

लाइव सिटीज, पटना: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री और छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी नितिन नवीन ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने प्रदेश को कांग्रेस मुक्त बनाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा एक जमीनी पार्टी है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गैरेन्टी की तरह हमारे पार्टी के हर उम्मीदवार हमेशा अपने किये हुए वादे को पूरी करती है। इस बात का प्रमाण छत्तीसगढ़ का नगर निकाय चुनाव है, जहां जनता ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर भरोसा कर भाजपा को एतिहासिक जीत दिलाई है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का नगर निकाय चुनाव पूरी तरह से एक तरफा था, जनता शुरुआत से ही कांग्रेस के झूठे दावे को समझ गयी थी। उन्हें पता था कि कांग्रेस के उम्मीदवार सिर्फ बरगलाने का काम कर रहे है। ये जीत भाजपा के साथ-साथ जनता की जीत है। क्योंकि अब समाज के हर वर्ग का विकास होगा और उन्हें उनका हक और सम्मान मिलेगा।

मालूमहो कि छत्तीसगढ़ में नगर निगमों नगर निकाय और नगर पंचायत चुनावों में BJP ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। लोकल बॉडी चुनाव में भी कांग्रेस का विधानसभा चुनाव की तरह सूपड़ा साफ हो गया है। 10 नगर निगमों में मेयर की सारी सीटें बीजेपी जीती हैं। वहीं, 49 में से 36 नगर पालिकाओं में बीजेपी को जीत मिली है। इससे कार्यकर्ताओं का काफी उत्साह बढ़ा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments