लाइव सिटीज, पटना: स्मार्ट मीटर के मुद्दा पर तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर हमलवार हैं. इस पर सियासी बहस छिड़ गई है. वहीं, बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये सब बेशर्म लोग हैं. जब सत्ता में थे तो उस समय स्मार्ट मीटर नजर नहीं आया था. सत्ता में रहते हैं तो सबकुछ भूल जाते हैं.
उन्होंने कहा कि डेढ़ साल कहां थे? जब वो सत्ता में थे, उस समय उनको स्मार्ट मीटर नहीं नजर आया था. ये सब बेशर्म लोग हैं. सत्ता में रहते हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं और जब सत्ता से हट जाते हैं तो जनता से जुड़ी हर चीज याद आ जाती है. इससे बड़ी बेशर्मी क्या हो सकती है.
स्मार्ट मीटर को लेकर राष्ट्रीय जनता दल मुखर दिख रहा है. 1 अक्टूबर से इसके खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसको लेकर वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए पूछा कि समार्ट मीटर लगवाने में बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार ने जो हड़बड़ी दिखाई है, आखिर उसके क्या गड़बड़ी हुई है?