लाइव सिटीज, कैमूर: बिहार में पागल हाथी को संभालने के लिए बीजेपी और आरआरएस वालों ने दो ऊंट को लगाया है.’इस तरह का बयान राजद सांसद सुधाकर सिंह ने बक्सर में मीडिया से बात करते हुए दिया. सुधाकर सिंह ने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम को ऊंट बताया. कहा कि जब हाथी पागल हो जाता है तो बदले में दो ऊंट लगाया जाता है.
सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ब्रेन डेड मुख्यमंत्री हैं. भाजपा और आरआरएस द्वारा दो ऊंट को कान ऐंठने के लिए लगाया है. दोनों का काम सीएम को कंट्रोल करना है. सरकार में एक नहीं बल्कि आधा दर्जन मुख्यमंत्री हैं. अधिकारी भी अपनी मर्जी से चिट्ठी निकालते हैं. बिहार की जनता इन्हें बेदखल कर देगी.
सुधाकर सिंह ने बताया कि जनसुराज का बिहार में खाता भी नहीं खुलेगा. इनके नारे से नीतीश कुमार बेदखल नहीं होंगे, क्योंकि इन लोगों ने 2015 में बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनवायी. 2020 में भी इनका योगदान रहा. अब ये लोग नीतीश कुमार की जगह खुद को लाने का सपना देख रहे हैं.
रिपोर्ट- ब्रजेश दुबे