HomeBiharबिहार में तेजी से फैलने लगा बर्ड फ्लू, सावधान हो जाइए

बिहार में तेजी से फैलने लगा बर्ड फ्लू, सावधान हो जाइए

लाइव सिटीज, पटना: होली में चिकन खाने वाले के लिए यह बुरी खबर हो सकती है, क्योंकि बिहार में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. लिहाजा, मुर्गा खाने से पहले सावधान हो जाएइए! चिकन खाना संक्रमण के दौर में घातक हो सकता है. बर्ड फ्लू की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पक्षियों में यह बहुत तेजी से फैल रहा है. 

दरअअसल, बिहार की राजधानी पटना में मृत पक्षियों के नमूनों की जांच में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की पुष्टि होने के बाद करीब 25 पक्षियों को मार दिया गया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने 9 मार्च, 2025 दिन रविवार को यह जानकारी दी. पटना के सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या मुर्गी पालन इकाइयों में काम करने वालों में वायरल संक्रमण फैला है. 

पटना हवाई अड्डे के पास स्थित वेटनरी कॉलेज के आसपास 25 पक्षियों की मौत होने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रभावित इलाके के तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित मुर्गी पालन इकाइयों से नमूने लेने का काम शुरू कर दिया गया है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments