HomeBiharबिहार का व्यक्ति प्रधानमंत्री बनें, BJP को भी समर्थन करना चाहिए, नीतीश...

बिहार का व्यक्ति प्रधानमंत्री बनें, BJP को भी समर्थन करना चाहिए, नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान

लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. वहीं महागठबंधन के नेता और खासकर जेडीयू सीएम नीतीश कुमार को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है. इस बीच बिहार के कानून मंत्री शमीम अहमद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार के बीजेपी नेता बिहारी होकर एक बिहारी प्रधानमंत्री उम्मीदवार का विरोध कैसे कर सकते हैं. उन्हें आगे आकर इसका समर्थन करना चाहिए.

पीएम उम्मीदवारी को लेकर बिहार सरकार के कानून मंत्री ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है. सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. पूरे देश में चर्चा है कि बिहार से पूरे देश की दिशा तय होगी, इसका गवाह बिहार ही बनेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका नेतृत्व कर रहे हैं.

राजद नेता और बिहार सरकार के कानून मंत्री शमीम अहमद ने 2024 लोकसभा चुनाव में देश की दिशा और दशा तय करने पर कहा कि बिहार से ही देश का दिशा तय होगा और इसके नायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. कानून मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव लगातार सभी राज्यों में जा जाकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं इसका असर भी दिख रहा है सभी पार्टियां उनसे बात कर रही है और अपना समर्थन भी दे रही हैं.

विपक्षी एकता पर लगातार बीजेपी के हमले पर आरजेडी नेता सह कानून मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि बीजेपी वाले कैसे चाहेंगे कि जैसे बिहार में महागठबंधन की सरकार है वैसे ही केंद्र में भी महागठबंधन की सरकार हो. शमीम अहमद ने कहा कि बीजेपी से पूछें कि आप लोग बिहार में रहकर बिहारी होकर बिहार से एक प्रधानमंत्री के उम्मीदवार का विरोध कैसे कर सकते हैं आप लोगों को तो आगे आकर एक बिहारी का समर्थन करना चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments