लाइव सिटीज, पटना: बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज पटना पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. उनका स्वागत उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से आए सबसे वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी ने किया.
आरिफ मोहम्मद खान को केंद्र सरकार ने बिहार का नया गवर्नर नियुक्त किया है. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ 2 जनवरी को दिलाई जाएगी. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उन्हें 2 जनवरी को शपथ दिलाएंगे.
पटना पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बिहार के इतिहास को जानते हैं और उसका उनके जीवन पर गहरा असर है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास भारतीय संस्कृति और भारतीय इतिहास में बिहार के योगदान से भली-भांति परिचित हूं. इस दायित्व की महत्ता को समझते हुए मैं यहां की गौरवशाली परंपराओं और ऐतिहासिक विरासत के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूंगा.