लाइव सिटीज, पटना: हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड तेज रफ्तार ट्रक ने पूर्व शिक्षा मंत्री वीर सिंह पटेल के कार में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस पूरे मामले की जांच पडताल मैं जुट गई है। घटना में पूर्व शिक्षा मंत्री बाल बाल बच गए हैं। गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।
बताया गया कि पूर्व शिक्षा मंत्री मुजफ्फरपुर से पटना जा रहे थे। तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर एन एच 22 के सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि घटना में पूर्व शिक्षा मंत्री बाल बाल बच गए।