HomeBiharबिहारवासियों को महंगाई का झटका, सुधा दूध पहले से 3 रुपये हुआ...

बिहारवासियों को महंगाई का झटका, सुधा दूध पहले से 3 रुपये हुआ महंगा 

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में रहने वाले आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) ने सुधा ब्रांड के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. जहां 1 लीटर दूध में 2-3 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है. वहीं आधे लीटर सुधा दूध में एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले तीन सालों में सुधा दूध की कीमत में लगभग 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है.

सुधा गोल्ड मिल्क, सुधा टोंड मिल्क और सुधा डबल टोंड मिल्क में सबसे अधिक 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले सुधा गोल्ड मिल्क 62 रुपये में मिलता था, अब 65 रुपये में 1 लीटर मिलेगा. वहीं सुधा टोंड मिल्क पहले 49 रुपये में मिलता था अब 52 रुपये में मिलेगा. जबकि डबल टोंड मिल्क पहले 45 रुपये में मिलता था, अब 48 रुपये में मिलेगा.

सुधा शक्ति मिल्क पर प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सुधा काऊ मिल्क पर 2 रुपये बढ़े हैं. बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) के अधिकारियों के अनुसार पशु चारे के दाम में बढ़ोतरी के कारण दूध के दाम में वृद्धि की गई है. दूध उत्पादक किसान कीमत बढ़ाने की मांग लगातार कर रहे थे. दूध उत्पादकों को भी प्रति लीटर अब अधिक कीमत मिलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments