HomeBiharबिहार हिंसा: कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के बीच सरेंडर, बजरंग दल के संयोजक...

बिहार हिंसा: कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के बीच सरेंडर, बजरंग दल के संयोजक समेत 5 आरोपियों का सरेंडर

लाइव सिटीज पटना: बिहार में रामनवमी के दौरान हिंसा के बाद बिगड़े हालात धीरे-धीरे सुधरने लगे हैं. वहीं पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. नालंदा में हिंसा के 9 आरोपियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई. जिसमें बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार के घर पर भी कार्रवाई हो रही थी. कुर्की जब्ती की सूचना मिलते ही कुंदन ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बजरंग दल के संयोजक समेत 5 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है.

दरअसल रामनवमी के दौरान हुई हिंसक झड़प में नालंदा पुलिस की ओर से तीन अलग-अलग थानों में 15 प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं इस मामले में अब तक 132 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बाकी नामजद के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को 11 लोगों के घर इश्तेहार चिपकाया गया था.
वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार के साथ-साथ 9 आरोपियों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. जिसमें से 6 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है. फिलहाल तीन आरोपियों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई जारी है. कार्रवाई लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरीया मोहल्ला और गगन दीवान, बिहार थाना क्षेत्र में चल रही है.

नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने बताया है कि 8 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा भी नालंदा में बहाल कर दी गई है. फिलहाल शहर फिर से पटरी पर धीरे-धीरे लौट रही है. एक अप्रैल के बाद से हिंसा की कोई सूचना बिहारशरीफ समेत जिले से नहीं मिली है. अब तक कुल 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. तो वहीं 15 एफआईआर बिहार एवं लहेरी और सोहसराय में दर्ज किए गए है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों को अफवाहों से बचने के लिए लगातार अनाउंसमैंट और अन्य साधनों से अपील की जा रही है.

बता दें कि नालंदा और सासाराम में रामनवमी के दिन हिंसा भड़की थी. उपद्रवियों ने वाहनों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई थी और कई लोग इसमें घायल हो गए थे. इसके बाद से पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी थी. इसके साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था. इसको लेकर सियासत भी तेज है. सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा है कि दंगा कराने में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से शामिल हर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments