लाइव सिटीज पटना: तेजस्वी-नीतीश पहुंचे दिल्ली, विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात. सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव. गुजरातियों को ठग कहे जाने मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई, तीन गवाह हुए पेश. आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को दिया खुला चैलेंज, बोले-हमसे निपटने की औकात नहीं मेरी बेटियों से निपटने चले हैं और उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी को बताया क्रेक और पागल, बोले- इलाज कराए बीजेपी. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.
1.तेजस्वी-नीतीश पहुंचे दिल्ली, विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात
लोकसभा चुनाव में भाजपा का रास्ता रोकने के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव साथ मिलकर विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं और उन्हें एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के गठने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ शामिल होने पहुंचे थे और वहां से वह सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार रविवार को विपक्षी नेताओं से दिल्ली में मिलनेवाले हैं. उनका विपक्षी दलों के नेताओं से मिलने का मकसद गठबंधन से पहले की बैठक की तिथि तय करना है. इस बार नीतीश और तेजस्वी के साथ ललन सिंह भी हैं. यहां नीतीश कुमार दिल्ली में अपने आवास पर पहुंचे और जदयू के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर इस मामले पर विचार विमर्श किया. नीतीश पहले ही साफ कर चुके थे कि कर्नाटक के नतीजे और वहां सरकार गठन के बाद ही विपक्षी दलों की बैठक की तारीख पर फैसला होगा.
2.सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
कर्नाटक में जोरदार जीत के बाद अब कांग्रेस पार्टी की सरकार बन गई…. सीएम के तौर पर सिद्धारमैया ने शनिवार को शपथ लिया तो वहीं डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बने…… इस शपथ समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी आमंत्रित किए गए थे…..नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ ललन सिंह बेंगलुरु पहुंचे……जहां उन्होंने सिद्धारमैया के सीएम पद की शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया…..इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, फारुख अबद्दुला और शरद पवार समेत कई लेफ्ट के नेता भी शामिल हुए….
3.गुजरातियों को ठग कहे जाने मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई, तीन गवाह हुए
पेश
गुजरात के अहमदाबाद स्थित मेट्रो कोर्ट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर मानहानि के मामले पर शनिवार को सुनवाई हुई… तेजस्वी यादव पर सभी गुजरातियों को ठग कहने का आरोप है……. शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान फरियादी पक्ष की ओर से कोर्ट में तीन गवाह पेश हुए….. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक न्यूज चैनल के संपादक को नोटिस जारी किया है….. इस मामले पर अगली सुनवाई 12 जून को होगी….बता दें कि तेजस्वी यादव ने 22 मार्च 2023 को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए गुजरातियों को ठग कहा था…
4.आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को दिया खुला चैलेंज, बोले- हमसे निपटने की औकात नहीं मेरी बेटियों से निपटने चले हैं
कभी नीतीश कुमार से सबसे करीबी रहे आरसीपी सिंह ने शनिवार को नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला…..साहेब कहने को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि जब 1982 में मैं साहेब था तो नीतीश कुमार कोई साहेब नहीं थे….मैं उनको साहब क्यों कहूंगा……वहीं नीतीश कुमार द्वारा उन्हें राजनीति में लाए जाने को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि वो क्या लायेंगे, उनको कौन लाया था, पैदा लिए थे तो राजनीति में आ गए थे क्या….1977 में चुनाव लड़े, 1980 में लड़े क्या हुआ, किसको सीखा रहे हैं….वहीं जेडीय़ू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा आरसीपी टैक्स वसूलने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं सिर्फ एक बार केंद्र में स्टील मंत्री रहा हूं….पता कर लें मैंने अगर किसी के यहां चाय भी पिया हो……..आरसीपी ने नीतीश कुमार को चैलेंज देते हुए कहा कि हमसे निबटने की तो औकात है नहीं… मेरी बेटियों से निबटना चाहते हैं…. ये लोग बता देगा इनको….
5.उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी को बताया क्रेक और पागल, बोले- इलाज कराए बीजेपी
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी पर शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी महत्वहीन व्यक्ति हैं…. उनकी बातों को हम लोग नोटिस नहीं लेते हैं…. वह क्रेक हैं… पागल है…..उन्होंने कहा कि मैं उनकी पार्टी बीजेपी से कहूंगा कि सबसे पहले बीजेपी सम्राट चौधरी का इलाज कराए….. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजें….बता दें कि बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए बुक किए गए ऊर्जा ऑडिटोरियम की बुकिंग कैंसिल होने पर सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया था……की जानबूझकर सरकार ने कार्यक्रम के 24 घंटे पहले ऐसा किया है…..मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू हमलोगों से डर गए हैं….