HomeBiharBihar Top 5 News: तेजस्वी का दावा, PM मोदी बंशी बजा रहे,...

Bihar Top 5 News: तेजस्वी का दावा, PM मोदी बंशी बजा रहे, पूर्व DGP RJD में शामिल, सम्राट की चुनौती, नीतीश यूं ही घूम रहे

लाइव सिटीज पटना: पूर्व डीजीपी करुणा सागर ने थामा आरजेडी का दामन, तेजस्वी बोले- लालू यादव का हाथ हुआ मजबूत. ललन सिंह का पीएम मोदी पर तंज, बोले- मणिपुर जल रहा है और नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में बंशी बजा रहे हैं. तेजस्वी यादव बोले- बिहार में जातीय गणना कराने को महागठबंधन सरकार प्रतिबद्ध. सम्राट चौधरी ने दी चुनौती, बोले- विपक्ष में हिम्मत है तो नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करे और नित्यानंद राय का नीतीश की विपक्षी एकता पर बड़ा हमला, बोले- कोई दम नहीं, यूं ही घूम रहे…आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज

आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज

1.पूर्व डीजीपी करुणा सागर ने थामा आरजेडी का दामन, तेजस्वी बोले- लालू यादव का हाथ हुआ मजबूत

तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर रविवार को राजद में शामिल हो गए….. उन्हें बिहार के उपउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद की सदस्यता दिलाई गई…..इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व डीजीपी करुणासागर ने लालू का हाथ मजबूत करने का काम किया है….. आज गरीबों की चिंता कोई नहीं कर रहा है…… आज के दौर में अघोषित इमरजेंसी है…… इस दौर में करूणा सागर ने आरजेडी ज्वाईन किया…. तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी A to Z की पार्टी है….. आरजेडी जात कि नहीं जमात की पार्टी है…. 2022 तक गरीबी मिटाएंगे, किसानों की आमदनी दुगनी कर देंगे जैसे वादे केंद सरकार पूरा नहीं कर पाई….. ऐसे में आज जरूरत है हम सबको एकजुट होकर देश को बचाना है……. वहीं करुणासागर ने कहा कि वे पार्टी को सशक्त करने के लिए काम करेंगे….. बिहार के हित में उन्होंने राजद का दामन थामा है….

2.ललन सिंह का पीएम मोदी पर तंज, बोले- मणिपुर जल रहा है और नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में बंशी बजा रहे हैं

मणिपुर हिंसा मामले को बिहार में सियासत तेज है…..रविवार को जेडीयू के राषट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला….. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि ‘देश के पूर्वोतर में मणिपुर जल रहा है और पीएम मोदी कर्नाटक के चुनाव में रोड शो कर रहे हैं…… वहां धार्मिक उन्माद कैसें फैले और चुनाव में लाभ मिले, इसमें व्यस्त हैं………. मणिपुर की समस्या के निराकरण की बात तो छोड़ दीजिए, आप संवेदना के दो शब्द भी नहीं बोल रहें हैं……ललन सिंह कहा कि वाह रे देश की सरकार, मणिपुर जल रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी कर्नाटक में बंशी बजा रहे हैं…

3.तेजस्वी यादव बोले- बिहार में जातीय गणना कराने को महागठबंधन सरकार प्रतिबद्ध

बिहार में शुरू हुए जातीय गणना पर पटना हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर रविवार को तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में है…. कोर्ट में क्या होता है….उसका इंतजार करना जरुरी है…..कोर्ट जो भी फैसला करेगी उसके बाद चर्चा की जाएगी…..तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बात तो तय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बिहार में जातीय गणना कराने के लिए प्रतिबद्ध है…बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने 4 मई को जातीय गणना पर अंतरिम रोक लगा थी….जिसकी अगली सुनवाई 3 जुलाई को होने थी….लेकिन बिहार सरकार की ओर से मामले में जल्दी सुनवाई कराने की कोर्ट में पिटीशन दायर करने के बाद अब कोर्ट इस मामले में 9 मई को सुनवाई करेगी…

4.सम्राट चौधरी ने दी चुनौती, बोले- विपक्ष में हिम्मत है तो नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करे नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की पहल पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ी चुनौती दी है…..उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष में हिम्मत है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे……वहीं नीतीश कुमार के ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होने वाली मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ टाइमपास मुलाकात होगी….. नीतीश कुमार को चाहिए कि वे नवीन पटनायक से सीख लें….. कैसे नवीन पटनायक ने ओडिशा में काम किया है उसका अनुसरण करे….. सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर नीतीश कुमार को न तो किसी दल का समर्थन मिलेगा और ना ही जनता का सर्मथन देगी……

5.नित्यानंद राय का नीतीश की विपक्षी एकता पर बड़ा हमला, बोले- कोई दम नहीं, यूं ही घूम रहे

बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है…..उन्होंने कहा कि पिछली बार एनडीए ने राज्य में 40 सीटों में से 39 पर जीत हासिल किया था….. इस बार हमलोग सभी यानी 40 सीटों पर बहुमत लाने वाले हैं……वहीं विपक्षी एकता को लेकर ओडिसा जा रहे नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपने दम पर एक सांसद नहीं बना नहीं सकती है वो दावा कर रही है भाजपा को चुनाव हारने का इससे बड़ा हास्यास्पद चीज़ क्या हो सकता है…… नीतीश कुमार और महागठबंधन को यह अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार 2024 में पूर्ण बहुमत से बनने वाली है……. उनकी विपक्षी एकता में कोई दम नहीं है, वो लोग बस यूं ही घूम रहे हैं…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments