HomeBiharBihar Top 5 News: विपक्ष की बैठक टर्निंग प्वाइंट, BJP का दोहरा...

Bihar Top 5 News: विपक्ष की बैठक टर्निंग प्वाइंट, BJP का दोहरा चरित्र फिर बेनकाब, RJD का पलटवार

लाइव सिटीज पटना: विपक्षी दलों की बैठक को वशिष्ट नारायण सिंह ने बताया देश की राजनीति का टर्निंग प्वाइंट. नीतीश कैबिनेट विस्तार पर सियासत तेज, कांग्रेस की मांग पर RJD बोली-CM का है ये विशेषाधिकार. JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने BJP नेताओं की चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा-बीजेपी का दोहरा चरित्र फिर से बेनकाब. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोले- CM के कई आका हो गए हैं और जगदानंद सिंह का पलटवार, कहा-बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भी लालू यादव ने ही पिंजरे में डाला था. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.विपक्षी दलों की बैठक को वशिष्ट नारायण सिंह ने बताया देश की राजनीति का टर्निंग प्वाइंट

नीतीश की पहल पर पटना में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक से महागठबंधन काफी उत्साहित है. जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि पटना में सम्पन्न विपक्ष की महाबैठक भारतीय राजनीति का टर्निंग पॉइंट साबित होने जा रही है. वशिष्ट नारायण सिंह ने कहा कि पिछले कई महीनों से चल रही विपक्षी एकता की कवायद आखिर मुकाम तक पहुंची तो एक ऐसे व्यक्ति के हाथों जो खुद आंदोलन की भट्टी से तपकर निकला है और जिसने कभी हार मानना नहीं सीखा है. नीतीश कुमार के राजनीतिक कौशल ने एक मंच पर काश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की सतरंगी संस्कृति के प्रतिनिधियों को एक साथ एक मंच पर इकट्ठा किया. बैठक में शामिल होनेवाले ये सभी लोग कोई सामान्य नेता नहीं बल्कि ऐसे थे जिन्होंने देश की राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है और आज भी अपने अपने क्षेत्र की राजनीति की धुरी हैं और भारत के एक बड़े भू-भाग पर उनका प्रभाव है.

2.नीतीश कैबिनेट विस्तार पर सियासत तेज, कांग्रेस की मांग पर RJD बोली-CM का है ये विशेषाधिकार

बिहार में विपक्षी एकता की बैठक के बाद एक बार फिर नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है… कांग्रेस द्वारा लगातार दो और मंत्री पद की मांग की जा रही है… बिहार कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान ने कहा है कि उनकी पार्टी की मांग स्वभाविक है. इस पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बिहार मंत्रिमंडल में दो और मंत्री पद की मांग स्वभाविक मांग है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों की मंत्री पद को लेकर मांग हमेशा रहती है लेकिन ये नीतीश कुमार का अधिकार है…वहीं कांग्रेस की मांग पर जदयू कोटे से मंत्री जमा खान ने कहा कि कांग्रेस की मांग पर कोई मतभेद नहीं है, महागठबंधन मिल बैठकर पूरा कर लेगा, नीतीश कुमार उचित फैसला लेंगे….

3.JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने BJP नेताओं की चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा-बीजेपी का दोहरा चरित्र फिर से बेनकाब

भागलपुर के अगवानी घाट गंगा पुल के बाद किशनगंज में भी निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हो गई है. इस पुल के क्षतिग्रस्त होने पर अब जदयू ने बीजेपी पर निशाना साधा है, क्योंकि यह पुल केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग द्वारा बनवाया जा रहा है. बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने निर्माणाधीन किशनगंज पूल के क्षतिग्रस्त होने पर भाजपा नेताओं को कटघरे में खड़ा किया है. उमेश कुशवाहा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीते दिनों भागलपुर में पुल का एक हिस्सा गिर जाने पर इस्तीफे की मांग करने वाले बिहार भाजपा के नेता आज किशनगंज में निर्माणाधीन पूल ध्वस्त होने पर मौन धारण क्यों कर चूके हैं? और अब नितिन गडकरी जी से इस्तीफे की मांग करना कब शुरू करेंगे? इनका दोहरा चरित्र फिर से बिहार की जनता के सामने बेनकाब हो गया है.

4.सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोले- CM के कई आका हो गए हैं

राजधानी पटना में आयोजित विपक्षी बैठक की अभी बिहार की राजनीति में खूब चर्चा हो रही है… वहीं शनिवार को बिहार के बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा…उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कई आका हो गए हैं…. अब राहुल गांधी भी उनके आका हो गए… राहुल गांधी ने मंत्रिमंडल विस्तार को कहा है, अब नीतीश को करना ही होगा..बता दें कि विपक्षी एकता की बैठक के बाद एक वीडियो सामने सामने आया है..जिसमें
राहुल गांधी सीधे तौर पर नीतीश कुमार से पूछते हैं कि मंत्री कब बना रहे हैं. जिसके जवाब में नीतीश ने राहुल से पूछा कि कै गो बनवाना है….

5.जगदानंद सिंह का पलटवार, कहा-बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भी लालू यादव ने ही पिंजरे में डाला था

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रविवार को कहा कि बीजेपी को भी भूलना नहीं चाहिए कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भी लालू यादव ने ही पिंजरे में डाला था…. बीजेपी के लोगों ने उसका बदला लिया था.. लेकिन हम लोग बदला नहीं लेते हैं. उस समय देश की हालत बहुत खराब थी. पूरे देश में उन्माद फैलाना चाहते थे… लालू यादव ने देश को बचाया. आज भी लोग कहते हैं कि लालू यादव का आभारी हैं… लालू यादव कभी देश के लिए खतरा नहीं बने…वहीं विपक्षी एकता की बैठक पर आरजेडी नेता ने कहा कि जो भी नेता हैं वह सब देश बचाने के लिए आए थे.. सभी अपने जगह पर जनता के द्वारा चुने गए नेता हैं.. इससे आगे देश को फायदा होगा, सब को फायदा होगा…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments