HomeBiharBihar Top 5 News: नीतीश-तेजस्वी दुखी, लालू यादव गरजे, सम्राट ने सौंपी...

Bihar Top 5 News: नीतीश-तेजस्वी दुखी, लालू यादव गरजे, सम्राट ने सौंपी जिम्मेदारी, तैयारी में जुटा महागठबंधन

लाइव सिटीज पटना: ओडिशा रेल हादसे पर CM नीतीश ने जताया दुख, बिहार BJP ने रद्द किए कार्यक्रम. ओडिशा ट्रेन हादसे पर बोले लालू यादव, लापरवाही के कारण 800 लोगों की हुई मौत. शकील अहमद खान बने कांग्रेस विधायक दल के नेता, BJP बिहार ने 45 नेताओं को बनाया जिला प्रभारी, सम्राट चौधरी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी और विपक्षी एकता की तैयारी में जुटा महागठबंधन, संजय झा ने कहा- ऐतिहासिक होगी 12 जून की बैठक. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.ओडिशा रेल हादसे पर CM नीतीश ने जताया दुख, बिहार BJP ने रद्द किए कार्यक्रम

ओडिशा रेल हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है… इधर, रेल हादसे के बाद बिहार भाजपा ने शनिवार को सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिए है…मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा के कार्यक्रम चल रहे हैं…मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है… और दुख की इस घड़ी में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है….

2.लापरवाही के कारण 800 लोगों की मौत हुई, ओडिशा ट्रेन हादसे पर बोले लालू यादव

ओडिशा ट्रेन हादसे में अबतक 300 लोगों की मौत हो चुकी है…जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं…ट्रेन में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है…इस हादसे पर लालू यादव ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी लापरवाही है और मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए…लालू यादव ने कहा है कि बालासोर रेल दुर्घटना अत्यंत ही हृदय विदारक है…रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं…साथ ही उन्होंने सरकार से पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है… इससे पहले लालू के तेजस्वी ने भी हादसे को लेकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की थी…

3.BJP बिहार ने 45 नेताओं को बनाया जिला प्रभारी, सम्राट चौधरी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार भाजपा ने 45 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. BJP बिहार ने 45 नेताओं को जिला प्रभारी बनाया है. लोकसभा 2024 चुनाव से पहले यह बड़ा कदम माना जा रहा है. प्रेमरंजन चतुर्वेदी को पटना महानगर का प्रभारी बनाया गया है. वहीं अचल सिन्हा को पटना ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है. सुभाष सिंह तोमर को मोतिहारी का जिला प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावे सभी 45 नेताओं को भाजपा संगठन जिला का प्रभारी बनाया गया है.

4.शकील अहमद खान बने कांग्रेस विधायक दल के नेता, अजीत शर्मा की छुट्टी

बिहार कांग्रेस के विधायक दल का नया नेता शकील अहमद खान को बनाया गया है… उन्हें अजीत शर्मा की जगह नया नेता चुना गया है…कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. अभी वो ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी में राष्ट्रीय सचिव हैं…आपको बता दें कि आज शनिवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस विधायक दल की बैठक थी..जानाकारी के मुताबिक अजीत शर्मा समेत पार्टी के 11 विधायक इस बैठक में गैर मौजूद रहे. सिर्फ 8 विधायक ही मीटिंग में शामिल हुए…

5.विपक्षी एकता की तैयारी में जुटा महागठबंधन, संजय झा ने कहा- ऐतिहासिक होगी 12 जून की बैठक

बिहार में 12 जून को विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बैठक का होने वाली है.. इसमें लगभग 18 विपक्षी पार्टियों के नेता के शामिल होने की संभावना है… बैठक को लेकर मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि 12 जून की बैठक ऐतिहासिक होगी… इस बैठक से देश में 2024 चुनाव के लिए बड़ा संदेश जायेगा…मंत्री ने कहा कि सभी विपक्षी नेताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से निमंत्रण भेजा जा रहा है…उन्होंने केंद्र के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर बिहार की जनता हर वर्ष चार महीने बाढ़ की विभीषिका को झेलती है.लेकिन केंद्र द्वारा लगातार हमारी मांगों को जानबूझकर अनसुना किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments