लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार 9 मई को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से करेंगे मुलाकात. बागेश्वर बाबा पर बोलते-बोलते सुरेंद्र यादव ने महिलाओं पर दिया विवादित बयान. सम्राट चौधरी का तीखा हमला, बोले- गुंडों की सरकार बनाना चाह रहे नीतीश. नीरज कुमार का बड़ा बयान, बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं BJP नेता और JDU बोली- सम्राट चौधरी अभी राजनीति में बच्चा हैं, उनको बहुत कुछ सीखने की जरूरत. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़
*1.नीतीश कुमार 9 मई को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से करेंगे मुलाकात
देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होना है. 2024 में मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं. वो लगातार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं और उन्हें एक छतरी के नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में नीतीश कुमार 9 मई को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात करने वाले हैं. विपक्षी एकजुटता के लिए ये मुलाकात बड़ी अहम मानी जा रही है. दरअसल, ओडिशा में पिछले 22 साल से बीजू जनता दल की बादशाहत बरकरार है.
*2. बागेश्वर बाबा पर बोलते-बोलते सुरेंद्र यादव ने महिलाओं पर दिया विवादित बयान
सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा.. उन्होंने बागेश्वर बाबा पर बोलते-बोलते महिलाओं पर विवादित बयान दे दिया… मंत्री सुरेंद्र यादव ने शुक्रवार को गया में एक कार्यक्रम के दौरान ये बयान दिया…दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर मंत्री ने पलटवार किया है… गिरिराज सिंह ने कहा था कि किसी में दम है तो बिहार में बागेश्वर बाबा को रोक कर दिखाए…ऐसे में अब सुरेंद्र यादव ने उनकी चुनौती स्वीकार कर लिया है…
*3.सम्राट चौधरी पर तीखा हमला, बोले- गुंडों की सरकार बनाना चाह रहे नीतीश
आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू-नीतीश पर जोरदार हमला बोला है…सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार की सत्ता में लालू प्रसाद की एंट्री का असर दिखने लगा है…पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई भी उसी का नतीजा है…नीतीश कुमार बिहार में गुंडों की सरकार बनाना चाहते हैं…राज्य में सुशासन को खत्म करने की कोशिश की जा रही है…बिहार में जब लालू का जलवा चलेगा तो बाहुबली, बालू माफिया, शराब माफिया, अपराधी दिखेंगे, इसमें कोई नई बात नहीं है…इस बात को सभी लोग जान रहे हैं कि लालू के समर्थन से जो सरकार चलेगी, वह माफिया की सरकार होगी…
*4.’बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं BJP के नेता’, JDU प्रवक्ता का बड़ा बयान
सासाराम में हिंसा के बाद विभिन्न दलों के प्रदेश स्तर के नेताओं का दौरा जारी है…. ऐसे में सासाराम के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बीते 3 मई को महाधरना में पहुंचे थे वहीं, अब JDU के नीरज कुमार भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सासाराम पहुंचे…उन्होंने कहा कि सासाराम में उपद्रव की जो दुखद घटना हुई है, उसे लेकर भाजपा के शीर्ष नेता उन्माद का वातावरण बना रहे हैं. नीरज कुमार ने कहा कि ज्यादा पगड़ी बांधने से उनका नस दब गया है..
5.मंत्री श्रवण कुमार बोले- सम्राट चौधरी अभी राजनीति में बच्चा हैं, उनको बहुत कुछ सीखने की जरूरत
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सम्राट चौधरी पर खूब बरस गए…उन्होंने कहा कि जो समाज में सौहार्द तनाव आपसी भाईचारे अनैतिकता को समाप्त करना चाहते हैं ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वह किसी भी धर्म से तालुकात रखते हों. साथ ही सम्राट चौधरी द्वारा नीतीश कुमार के मेमोरी लॉस के बयान को लेकर मंत्री श्रवण श्रवण कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी फिलहाल राजनीतिक में अभी बच्चा हैं. अभी सम्राट चौधरी को राजनीति में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.. नीतीश कुमार की जो सोच और विजन है, उसे आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है.