HomeBiharBihar Top 5 News: CM की बैठक, महागठबंधन का बड़ा फैसला, गिरिराज...

Bihar Top 5 News: CM की बैठक, महागठबंधन का बड़ा फैसला, गिरिराज को चैलेंज, कुर्सी के लिए जमीर बेच दी, PM पर बरसे ललन

लाइव सिटीज पटना: हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षा, CM नीतीश ने दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश. महागठबंधन के 7 दलों की RJD कार्यालय में हुई बैठक, कई मुद्दों पर बातचीत. पहलवानों से धक्का मुक्की पर ललन सिंह बोले, चैन की नींद कैसे सो पाते हैं PM?. हरिवंश नारायण पर भड़के नीरज कुमार, बोले- कुर्सी के लिए जमीर बेच दी. नीतीश के मंत्री ने गिरिराज सिंह को दिया बड़ा चैलेंज, कहा- दलित की थाली में खाकर दिखाएं, 5. विपक्षी एकता की बैठक पर सम्राट चौधरी बोले- इससे किसी का फायदा नहीं…आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.

1.हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षा, CM नीतीश ने दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में मुख्यमंत्री को सात निश्चय योजना की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई. बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय -2 के संबंध में वर्ष 2021 में ही बैठक हुई थी. हर खेत तक सिंचाई का पानी, लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समय के अंदर पहुंचे, इसको लेकर तेजी से काम करें. जितना जल्द हो सके हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा दें, इस काम में तेजी लाएं. सीएम ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिये और उनके हित में हम निरंतर काम करते हैं. भू-जल स्तर को मेनटेन रखने और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये भी कई कार्य किये गये हैं. जल के संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिये वर्ष 2019 में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरूआत की गयी है. जल और हरियाली है, तभी जीवन सुरक्षित है.

2.महागठबंधन के 7 दलों की RJD कार्यालय में हुई बैठक, कई मुद्दों पर बातचीत

आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन के सभी सातों दल के प्रतिनिधियों ने आज बैठक की… बैठक के बाद सामूहिक रूप से संवाददाता सम्मेलन किया गया, जिसमें जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 12 जून को 2024 की लोकसभा को लेकर पटना के ज्ञान भवन में देश के सभी विपक्षी पार्टी के नेता एकजुट होकर बैठक करेंगे… इसमें 16 से 17 राज्यों के विपक्षी नेता भाग लेंगे… इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, किसानों की आय दोगुनी करने की मांग, उन्माद की राजनीति को समाप्त करने, दलित गरीब की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की केन्द्र सरकार की साजिश के खिलाफ राज्य के सभी जिलों एवं प्रखंडो में 15 जून को आंदोलन किया जाएगा…

3.पहलवानों से धक्का मुक्की पर ललन सिंह बोले, चैन की नींद कैसे सो पाते हैं PM?

दिल्ली में नये संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने पर अड़े प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस के हिरासत में लिया… इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान सामने आया है…ललन सिंह ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि वह रात को चैन की निंद कैसे सो पाते है?… बता दें कि पहलवानों के खिलाफ कार्रवाई पर विपक्ष केंद्र की सरकार पर हमलावर है… वहीं इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का ट्वीट भी सामने आया है… उन्होंने कहा कि विदेशों में देश का तिरंगा लहराने वाले पहलवानों और उसी तिरंगे के साथ सरकार की बदसलूकी देखिए… ये लोकतंत्र के साथ-साथ लोकलाज भी समाप्त कर रहे हैं जो घोर निंदनीय है…

4.हरिवंश नारायण पर भड़के नीरज कुमार, बोले- कुर्सी के लिए जमीर बेच दी

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर इस जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण पर जोरदार हमला बोला है… नीरज कुमार ने उन पर पद के लिए जमीर का सौदा करने का आरोप लगाते हुए बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं…पार्टी लाइन का उल्लंघन करने और नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए फटकार लगाई है… इसे अपराध करार देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जब नई संसद के उद्घाटन के दौरान देश के लोकतंत्र को कलंकित किया जा रहा था, उस समय हरिवंश नारायण सिंह वहां गए और कार्यक्रम में हिस्सा लिया…जबकि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा कर दी थी…

5.नीतीश के मंत्री ने गिरिराज सिंह को दिया बड़ा चैलेंज, कहा- दलित की थाली में खाकर दिखाएं

बिहार सरकार में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है… कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने गिरिराज सिंह को चैलेंज देते हुए कहा है कि गिरिराज सिंह खुद को हिंदू बताते हैं…अगर वह खुद को हिंदू मानते हैं तो भारत में रहने वाले हिंदू मुसहर के घर में जाकर उनके साथ खाना खा कर दिखाएं…क्योंकि भारत के मुसहर, दलित और महादलित भी हिंदू हैं…कुमार सर्वजीत ने कहा कि माथे पर तिलक लगा लेने भर से कोई हिंदू नहीं हो जाता… गिरिराज सिंह में अगर हिम्मत है तो मेरे साथ दलित की थाली में खाना खाकर दिखा दें…

6.विपक्षी एकता की बैठक पर सम्राट चौधरी बोले- इससे किसी का फायदा नहीं

विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है… इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इस विपक्षी एकता की बैठक का कोई मतलब नहीं है… इससे किसी को फायदा नहीं होने वाला है…उन्होंने कहा कि ऐसी बैठक कई बार हुई हैं, लेकिन विपक्षी एक साथ कभी नहीं हुए… सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष में नीतीश जी अब लड़ने लायक नहीं रह गए हैं… थोड़ी बहुत लड़ाई होगी भी तो लालू यादव से होगी… नीतीश जी के पास लड़ने की अब ताकत नहीं है… उनका वोट बैंक अब नहीं बचा है..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments