लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अब गर्मी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज (मंगलवार) से अगले पांच दिनों तक राज्य के पश्चिमी और मध्य इलाकों में तापमान तो बढ़ा ही रहेगा साथ हीट वेव की शुरुआत होने वाली है.
बीते सोमवार को प्रदेश के 6 जिलों में 7 जगहों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. रविवार की अपेक्षा सोमवार को तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. आज (मंगलवार) दक्षिणी और पश्चिमी बिहार के इलाकों के साथ पटना एवं मध्य इलाकों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग की ओर से आज भभुआ, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गोपालगंज, सारण, मोतिहारी मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना में हीट वेव के साथ उमस भरी गर्मी और लू की चेतावनी दी गई है. कल (बुधवार) से अगले तीन-चार दिनों तक दिन के साथ-साथ रात में भी उमस भरी गर्मी रहेगी. तापमान भी बढ़ेगा.
फिलहाल प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा की गति बहुत धीमी होने की वजह से लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से बेवजह धूप में नहीं निकलने और पेय पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने की सलाह दी है.