HomeBiharबिहार पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, SI और सिपाही की मौत, 4 घायल

बिहार पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, SI और सिपाही की मौत, 4 घायल

लाइव सिटीज, पटना: राज्य के दो पुलिस कर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. परिवार वालों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी हादसे से स्तब्ध हैं.दरअसल, मध्यप्रदेश के रतलाम में बिहार पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अपराधियों को दबोचने के लिए एक टीम गुजरात के सूरत जा रही थी. तभी बुधवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. वहीं चार पुलिस के जवान जख्मी हैं.

मृत सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी पटना जिला के रहने वाले थे. जबकि सिपाही विकास कुमार जहानाबाद जिला के निवासी थे. इसके अलावा इल घटना में जीवधारी कुमार, रंजन कुमार, मिथिलेश पासवान और संतोष कुमार घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल चार जवानों को इंदौर रेफर किया गया है.

घटना की पुष्टि करते हुए रतलाम के एसपी अमित कुमार ने बताया कि ”सड़क हादसे में बिहार पुलिस के दो जवानों की मौत हुई है. चार घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है. सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments