लाइव सिटीज, नालंदा: बिहार पुलिस को आधुनिक तकनीक से लैस 1218 नए सब इंस्पेक्टर (दारोगा) मिल गए हैं। राजगीर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) में 2023 बैच के इन प्रशिक्षु दारोगाओं की भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परेड की सलामी ली, जबकि उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी, परिवहन मंत्री श्रवण कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
आपको बता दें कि इस बैच में कुल 1218 प्रशिक्षु दारोगा शामिल हैं, जिनमें 779 पुरुष, 436 महिलाएं और पहली बार 3 ट्रांसजेंडर प्रशिक्षु शामिल हुए हैं।इसके अलावा खेल कोटा से चयनित 23 अभ्यर्थी तथा झारखंड कैडर के 4 प्रशिक्षु दारोगाओं ने भी यहां प्रशिक्षण प्राप्त किया।
वहीं , प्रशिक्षण के दौरान दारोगाओं को पारंपरिक पुलिसिंग के साथ-साथ आधुनिक तकनीक, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, एटीएम-बैंक फ्रॉड की जांच, डिजिटल साक्ष्य संकलन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही शारीरिक दक्षता के लिए ड्राइविंग, घुड़सवारी, साइक्लिंग, फायरिंग और सामरिक अभ्यास कराए गए। योग और मानसिक प्रशिक्षण के माध्यम से तनाव प्रबंधन और निर्णय क्षमता पर भी जोर दिया गया
