HomeBiharबिहार पुलिस ही करवाती है शराब की तस्करी', तेजस्वी यादव का आरोप-...

बिहार पुलिस ही करवाती है शराब की तस्करी’, तेजस्वी यादव का आरोप- सरकार में बैठे लोग भी शामिल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद न तो शराब की तस्करी रुक रही है और न ही जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थम रहा है. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर नीतीश सरकार और राज्य की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग पुलिस के माध्यम से प्रदेश में शराब की तस्करी करवाती है

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व डिप्टी सीएम ने शराबबंदी और कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लाकर सरकार ने गरीबों, अति पिछड़ों और दलितों को परेशान कर रखा है. लगातार लाखों की संख्या में गरीबों को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सेलेक्टेड कार्रवाई के तहत सिर्फ गरीबों और दलितों को जेल में भेजा जाता है, जबकि बड़ी मछलियों पर हाथ भी नहीं डाला जाता है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार की सरकार और पुलिस मिलकर शराब की तस्करी करवा रही है. यही कारण है कि बॉर्डर एरिया से गुजरकर कई थानों से होकर राजधानी पटना तक विदेशी शराब उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक करोड़ों लीटर विदेशी शराब बरामद की है. तेजस्वी ने कहा कि मैं पूछना चाहूंगा कि आखिर यह शराब कहां से आती है?

उन्होंने कहा कि झूठी शराबबंदी के नाम पर दलित, अति पिछड़ों को परेशान किया जा रहा है. पासी समाज की रोजी-रोटी को छीना जा रहा है. बड़ी मछलियों को बचाया जाता है. बिहार पुलिस और बिहार सरकार पर हम तथ्यों के साथ आरोप लगा रहे हैं, जिसमें कोर्ट की भी टिप्पणी है कि तस्करी बिहार पुलिस ही करवा रही है. बिहार में सरकार में बैठे लोग जो हैं, वही इस काम को अंजाम दे रहे हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments