लाइव सिटीज, पटना: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत केंद्रीय चयन पर्षद – सिपाही भर्ती (CSBC) ने बिहार पुलिस में ‘सिपाही’ (Constable) के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
पर्षद द्वारा बृहस्पतिवार, 11 जुलाई को जारी अधिसूचना के मुताबिक विज्ञापन संख्या 01/2023 की लिखित परीक्षा (Bihar Police Constable Exam 2024 Date) 7, 11 18, 21, 25 और 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सभी तिथियों पर 2-2 घंटे की एकल पाली में ही होगी।
बता दें कि CBSC द्वारा बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जानी थी, लेकिन परीक्षा में कदाचार के सामने आए मामलों के चलते पर्षद द्वारा इस परीक्षा को 3 अक्टूबर को अधिसूचना जारी करके रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से इस भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को नई परीक्षा तिथि का इंतजार था, जो कि अब समाप्त हो गया है।