लाइव सिटीज, सीवान: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बिहार के भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के चापर गांव के वीर जवान अंकित यादव शहीद हो गए. अंकित सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे और उनकी ड्यूटी उरी सेक्टर के टिका पोस्ट के पास थी.
आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान अंकित को गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अंकित को तत्काल एआईपी-06 और फिर देवी पोस्ट ले जाया गया. बटालियन के आरएमओ ने उनका इलाज किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई
सेना के अधिकारियों ने अंकित के बड़े भाई निरंजन यादव को उनकी शहादत की सूचना दी. निरंजन, जो सेना से रिटायर होकर झारखंड के सैप में कार्यरत हैं, तुरंत घर के लिए रवाना हो गए.
अंकित के परिवार में उनकी बूढ़ी मां सविता देवी, पिता लक्ष्मी यादव, पत्नी और दो बच्चे हैं. उनकी शहादत की खबर अभी माता-पिता और पत्नी को नहीं दी गई है. अंकित चार भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटे थे.