लाइव सिटीज, बक्सर: बक्सर में आपसी विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना जिले के राजापुर थानाक्षेत्र के अहियापुर गांव की बतायी जा रही है. यह घटना बालू खरीद बिक्री को लेकर हुई है. घटना की सूचना के बाद एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है.
शनिवार सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच हथियार से लैश अपराधियो ने एक ही परिवार के लोगों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमे तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. मृतको में बिनोद सिंह यादव, सुनील सिंह यादव, और वीरेंद्र सिंह यादव है. जबकि पुंज सिंह समेत दो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है.
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है. घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कहकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.