HomeBiharबिहार को मिले 7 नए IPS, सभी को सहायक SP बनाकर इन...

बिहार को मिले 7 नए IPS, सभी को सहायक SP बनाकर इन जिलों में भेजा गया, देखें लिस्ट

लाइव सिटीज पटना: बिहार को सात नए आईपीएस मिले हैं. भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु सात अधिकारियों को एएसपी के रूप में जिला आवंटित किया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. ये सभी ट्रेनी आईपीएस अधिकारी 2020 एवं 2021 बैच के हैं. इन सभी अफसरों को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से प्रथम चरण का प्रशिक्षण समाप्त कर 29 सप्ताह के जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है.

सभी सात आईपीएस 5 मार्च 2023 को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में योगदान देंगे. इन ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिला आवंटित किया गया है. उन्हें सहायक पुलिस अधीक्षक यानी एएसपी के रूप में काम करना होगा. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शेखर चौधरी को सारण, अपराजित को भागलपुर, वैभव चौधरी को पूर्वी चंपारण, सोनाक्षी सिंह को पटना, भानु प्रताप सिंह को नालंदा, परिचय कुमार को मुंगेर और भावरे दीक्षा अरुण को सीतामढ़ी भेजा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments