लाइव सिटीज, पटना: चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. आज राजधानी पटना में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है. आजादी के पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए बिहार की धरती को चुना गया है.
कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार, सुबह 10 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में ‘वोट चोरी’ और अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ सहित राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव दीपा दास मुंशी और सैयद नासिर हुसैन, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार समेत कई शीर्ष नेता शामिल होंगे.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) प्रमुख ने एनडीए द्वारा लगाए गए इस आरोप को खारिज कर दिया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना में आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद सीडब्ल्यूसी बैठकों का इतिहास देखें तो ये कई जगहों पर हुई हैं. हाल के वर्षों में गुजरात में भी सीडब्ल्यूसी बैठक हुई थी. आज की बैठक विस्तारित कार्यसमिति की होगी, जिसमें राज्य इकाई प्रमुखों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.’’