HomeBiharआज बिहार बंद! BPSC परीक्षा रद्द कराने के लिए फिर सड़क पर...

आज बिहार बंद! BPSC परीक्षा रद्द कराने के लिए फिर सड़क पर उतरेंगे पप्पू, ओवैसी और चंद्रशेखर का भी समर्थन

लाइव सिटीज, पुर्णिया: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की कॉल पर आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है. चंद्रशेखर आजाद और एआईएमआईएम ने भी इस बंद का समर्थन दिया है. पप्पू ने कहा कि बंद का कॉल बीपीएससी अभ्यर्थियों की डिमांड पर किया गया है. हम चाहते हैं कि 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को रद्द कर पुनर्परीक्षा करवाई जाए.

उन्होंने कहा कि अब यह सिर्फ बीपीएससी अभ्यार्थियों का ही मुद्दा नहीं रह गया है, बल्कि यह मुद्दा प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक से जुड़ा हुआ है.

पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी कोई मुद्दा नहीं है. देश में जो भी पेपर लीक हो रहा है, उसमें माफिया का कनेक्शन नेताओं के परिवार से मिला है. नीट पेपर लीक में भी परीक्षा माफियाओं के राजनीतिक दलों के साथ तस्वीर सामने आई है. बच्चों के भविष्य को खत्म करने की पेपर लीक के माध्यम से साजिश हो रही है.

पप्पू ने कहा कि सत्ता के संरक्षण के बगैर पेपर लीक संभव नहीं है. 31 मार्च से सदन खुलेगा तो इसे हम लोग चलने नहीं देंगे. चंद्रशेखर रावण और ओवैसी के साथ मिलकर इस पर सहमति बनी है. पेपर लीक पर व्यापक चर्चा चाहते हैं ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments