HomeBiharBihar Board Inter Result: बिहार बोर्ड के टॉपर्स होंगे मालामाल, कैश-लैपटॉप समेत...

Bihar Board Inter Result: बिहार बोर्ड के टॉपर्स होंगे मालामाल, कैश-लैपटॉप समेत ये सब मिलेगा

लाइव सिटीज पटना: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया. कुल 83.70% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. तीनों संकायों में लड़कियां टॉपर रही हैं. साइंस से खगड़िया की आयुषी नंदन, ऑर्ट्स में पूर्णिया की मोहनिशा और कॉमर्स में औरंगाबाद की सौम्या शर्मा ने टॉप किया है. आयुषी को 94.8% (474 मार्क्स) अंक, मोहनिशा और सौम्या को 95% (475 मार्क्स) मिले है.

साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स में फर्स्ट टॉपर आने वाले को एक लाख रुपए, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं सेकेंड को 75 हजार रुपए एक लैपटॉप और ईबुक रीडर जबकि थर्ड को 50 हजार रुपए एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा. इसके अलावे तीनों संकाय में 4th से 6th रैंक पर रहने वाले को 15 हजार रुपए और एक लैपटॉप मिलेगा.

आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय मिलाकर कुल 13 साल 4 हजार 586 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इनमें 10 लाख 91 हजार 941 स्टूडेंट पास हुए हैं. फर्स्ट डिवीजन- 5 लाख 13 हजार 222, सेकंड डिवीजन- 4 लाख 87 हजार 223 और थर्ड डिवीजन- 91 हजार 503 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा में इस बार 13 लाख 18 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 6 लाख 81 हजार 975 छात्राएं और 6 लाख 36 हजार छात्र थे. 1 फरवरी से 11 फरवरी तक ये परीक्षा ली गई थी.

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता है. छात्रों को SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा.

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, ये हैं इस बार के साइंस टॉपर्स

आयुषी नंदन – 474 अंक
हिमांशु कुमार – 472 अंक
शुभम चौरसिया – 472 अंक
अदिति कुमारी – 471 अंक
रमा भारती – 469 अंक
पीयूष कुमार – 468 अंक
अभिषेक राय – 468 अंक
तनुकुमारी – 468 अंक
रूचिका राज – 466 अंक

ये हैं बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 के टॉपर्स

सौम्या शर्मा – 475 अंक
रजनीश कुमार पाठक – 475 अंक
भूमि कुमारी – 474 अंक
तनुजा सिंह – 474 अंक
कोमल कुमारी – 474 अंक
श्रृष्टि अक्षय – 472 अंक
विधि कुमारी – 468 अंक
सोनम कुमारी – 468 अंक
पूजा कुमारी – 467 अंक
नीलम कुमारी – 467 अंक
तनीषा कुमारी – 466 अंक
अमन कुमार – 466 अंक

ये हैं बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स

मोहादेसा – 475 अंक
कुमारी प्रज्ञा – 470 अंक
सौरभ कुमार – 469 अंक
लक्ष्मी कुमारी – 466 अंक
मोहम्मद शारीक – 465 अंक
चंदन कुमार – 465 अंक
काजल कुमारी – 464 अंक
आसिया परवीन – 464 अंक

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments