HomeBiharBihar Board Inter Result: लगातार 5वीं बार देश में सबसे पहले इंटर...

Bihar Board Inter Result: लगातार 5वीं बार देश में सबसे पहले इंटर रिजल्ट, फिर लड़कियों ने मारी बाजी

लाइव सिटीज पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज, 21 मार्च 2023 को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर द्वारा की गई. इस अवसर पर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर के साथ-साथ दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित थे. इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने लगातार पांचवीं बार देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट रिजल्ट को जारी किया है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट को जारी किया. वहीं इस साल टॉप 3 में तीन लड़कियां शामिल हैं. इस तरह हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है.
इंटर टॉपर
विज्ञान: आयुषी नंदन (94.8%)
वाणिज्य: सोम्या शर्मा (95%)
कला: मोहद्दिसा (95%

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में इस बार 673023 छात्र और 631563 छात्राएं सम्मिलित हुई थीं. इनमें से 551960 छात्र और 539988 छात्राएं सफल हुईं. इसका अर्थ है कि इस बार 85.5 फीसदी छात्राएं और 82.01 फीसदी छात्र सफल हुए, यानी इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी. स्ट्रीमवाइज बीएसईबी इंटर रिजल्ट आकड़ों को देखें तो आर्ट्स में 84.33 फीसदी छात्राएं और 80.16 फीसदी छात्र पास हुईं. इसी प्रकार, कॉमर्स में 96.39 फीसदी छात्राएं और 92.65 फीसदी छात्र पास हुए. साइंस की बात करें तो 86.98 फीसदी छात्र और 82.35 फीसदी छात्राएं सफल हुईं. वहीं, वोकेशनल में 78.08 फीसदी छात्राएं और 89.87 फीसदी छात्र पास हुए.

बता दें कि बिहार बोर्ड देश का ऐसा बोर्ड है जो सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता है और नतीजे घोषित करता है. इस साल भी बिहार बोर्ड अन्य राज्यों से पहले रिजल्ट जारी करने वाला है. 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी को खत्म हुई थीं और कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 12 मार्च तक चला था. टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद बोर्ड ने आज दोपहर 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिया.

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, ये हैं इस बार के साइंस टॉपर्स

आयुषी नंदन – 474 अंक
हिमांशु कुमार – 472 अंक
शुभम चौरसिया – 472 अंक
अदिति कुमारी – 471 अंक
रमा भारती – 469 अंक
पीयूष कुमार – 468 अंक
अभिषेक राय – 468 अंक
तनुकुमारी – 468 अंक
रूचिका राज – 466 अंक

ये हैं बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 के टॉपर्स

सौम्या शर्मा – 475 अंक
रजनीश कुमार पाठक – 475 अंक
भूमि कुमारी – 474 अंक
तनुजा सिंह – 474 अंक
कोमल कुमारी – 474 अंक
श्रृष्टि अक्षय – 472 अंक
विधि कुमारी – 468 अंक
सोनम कुमारी – 468 अंक
पूजा कुमारी – 467 अंक
नीलम कुमारी – 467 अंक
तनीषा कुमारी – 466 अंक
अमन कुमार – 466 अंक

ये हैं बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स

मोहादेसा – 475 अंक
कुमारी प्रज्ञा – 470 अंक
सौरभ कुमार – 469 अंक
लक्ष्मी कुमारी – 466 अंक
मोहम्मद शारीक – 465 अंक
चंदन कुमार – 465 अंक
काजल कुमारी – 464 अंक
आसिया परवीन – 464 अंक

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments