लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राज्य का सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वैशाली में हुई सभा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा का दावा है कि तेजस्वी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे गए। इस घटना को लेकर बिहार बीजेपी और बीजेपी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है।
भाजपा के आईटी और सोशल मीडिया सेल प्रमुख अमित मालवीय, बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधायक लखेंद्र पासवान और अन्य नेताओं ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी की सभा के दौरान पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। वीडियो में भीड़ की ओर से कथित रूप से अपशब्द कहे जाने का दावा किया गया है।
यह मामला उस समय का है जब तेजस्वी यादव अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के तहत वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान तेजस्वी के साथ मंच पर महुआ से आरजेडी विधायक डॉ. मुकेश रौशन भी मौजूद थे। हालांकि, अभी तक तेजस्वी यादव की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।