लाइव सिटीज, पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णया सांसद पप्पू यादव पूरे एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को हम पूरे बिहार में सड़क बंद करेंगे, बिहार बंद करेंगे. यही नहीं पप्पू यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग के कार्यालय को घेरेंगे. हम आज हाई कोर्ट जा रहे हैं, मामला दायर करेंगे. हम इस पूरे लड़ाई में कांग्रेस के साथ हैं.
चुनाव आयोग आरएसएस का दफ्तर है, उसको रोकना चाहिए. जो संवैधानिक दायित्व के लिए खतरा बन जाए उसके लिए, जनता तैयार है. चुनाव आयोग भगवान, अलाउद्दीन का चिराग है क्या? आरपार की लड़ाई होगी, बिहार और बिहारी की अस्मिता के लिए जान भी देना होगा तो देंगे
इससे पहले पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, बिहार के सभी युवाओं, दलित, अति पिछड़े, अल्पसंख्यक और सभी समाज के लोगों से विनम्र आग्रह है BLO भी अपने भाई बहन हैं. वह हमें फोन कर बता रहे हैं. वह भी सरकार के भीषण दबाव में हैं. मतदाता पुनरीक्षण के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. वह गांव घर आएं तो उन्हें प्रेम से कोई काम न करने दें.