लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द की करने की मांग को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. बीपीएससी अभ्यर्थी बीते कई दिनों से परीक्षा में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाकार इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है.
वहीं BPSC छात्रो की मांग को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बिहार बंद का ऐलान किया है. पप्पू यादव ने 12 जनवरी को किया बिहार बंद बुलाया है. वहीं पप्पू यादव के बिहार बंद को भीम आर्मी और AIMIM ने समर्थन किया है. इसके साथ पप्पू यादव ने वाम दलों और आरजेडी से भी बंद के लिए समर्थन मांगा है.
बंद के दौरान पप्पू यादव के समर्थक कल रेल और सड़क को बंद करेंगे. पप्पू यादव ने बिहार के सभी विपक्षी राजनीतिक दलों, खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बंद का समर्थन करने की अपील की है. पप्पू यादव ने इसके साथ ही ये भी प्रस्ताव रखा कि अगर तेजस्वी यादव बिहार बंद का नेतृत्व करते हैं तो वो उनके साथ खड़े रहेंगे. इससे पहले उन्होंने बिहार के नए राज्यपाल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को रखा था. राज्यपाल से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.