HomeBiharबिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, स्पीकर बने BJP के प्रेम कुमार

बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, स्पीकर बने BJP के प्रेम कुमार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो गया है. जिसके लिए सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार ने नामांकन किया था. डॉ. प्रेम कुमार को 18 वें विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुना गया है क्योंकि उनके अलावे किसी और ने नामांकन नहीं किया था.

वहीं इसके अलावा आज कई नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ लिया. मोकामा से जदयू के विधायक अनंत सिंह फिलहाल जेल में है, इसलिए उन्होंने शपथ नहीं लिया है. वहीं अमरेंद्र पांडे आज विधानसभा नहीं आये हैं.

बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होते ही सचिव ने राज्यपाल के आदेश को सदन में पढ़कर सुनाया. अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो सभी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार के नाम पर थे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेम कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उसका अनुमोदन किया, जिसके बाद सदन में सर्वसम्मति से प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments