लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश और उपमुख्यमंत्री सम्राट विधानसभा पहुंचे. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन में पहुंच गए है.
बिहार विधानसभा बजट सत्र में वाम दल के विधायक जंजीर लगाकर पहुंचे. अमेरिका से भारतीय को जिस प्रकार से जंजीर लगा कर भेजा गया है, उसी के विरोध में जंजीर लगाकर नेता पहुंचे.
आपको बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीम विधान मंडल और पूरे परिसर की जांच पड़ताल की है. स्पेशल ब्रांच के अधिकारी विधानसभा और विधान परिषद के हर जगह पर नजर रख रहे हैं.