बिहार में कई दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. कला, विज्ञान और वाणिज्य के कुल 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का परिणाम आज घोषित हो गया है.
वे कैंडिडेट्स जो बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी हो, वे बोर्ड की वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है- results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in. इसके अलावा मैसेज यानी एसएमएस से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 13,04,586 थी, जिसमें से 10,51,948 स्टूडेंट ने इसे सफलतापूर्वक पास किया. बिहार बोर्ड इंटर नतीजों के अनुसार कुल 83.7 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की. जिसमें साइंस में 83.93 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए. वहीं आर्ट्स में कुल 82.74 फीसदी एवं वाणिज्य में 93.35 फीसदी सफल घोषित किए गए.
Bihar Board 12th Result 2023 इन वेबसाइटों से करें चेक
Biharboardonline.bihar.gov.in
Inter23.biharboardonline.com
Biharboardonline.com
Secondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com
इस साल इंटर परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की गई थी और कुल 13,18,227 छात्रों में से 6,36,432 लड़कियां थीं और 6,81,795 लड़के परीक्षा में शामिल हुए थे. बोर्ड (Bihar Board) ने पटना में 80 परीक्षा केंद्र स्थापित किए, जहां 79,641 छात्र बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में शामिल हुए थे.इससे पहले वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया था. वर्ष 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.15% था.
बता दें कि बिहार बोर्ड देश का ऐसा बोर्ड है जो सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता है और नतीजे घोषित करता है. इस साल भी बिहार बोर्ड अन्य राज्यों से पहले रिजल्ट जारी किया है. 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी को खत्म हुई थीं और कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 12 मार्च तक चला था. टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद बोर्ड ने आज दोपहर 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिया.