HomeBiharनीट पेपर लीक में सबसे बड़ी कार्रवाई, CBI ने रॉकी को किया...

नीट पेपर लीक में सबसे बड़ी कार्रवाई, CBI ने रॉकी को किया गिरफ्तार, 10 दिन की रिमांड पर कोर्ट ने सौंपा

लाइव सिटीज, पटना: NEET पेपर लीक केस में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रॉकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद रॉकी को CBI ने CBI की मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन की कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 10 दिन की रिमांड पर सीबीआई को सौंपा गया है

सीबीआई ने रॉकी को पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड लेने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी. आरोपी रॉकी को 10 दिनों की डिमांड के पर सीबीआई को सौंप दिया गया. वहीं इस केस में फरार चल रहे मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है.

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को रॉकी के लंबे समय से तलाश थी. खबर थी की वो नेपाल भागने वाला है लेकिन उससे पहले ही सीबीआई की टीम ने उसे झारखंड से दबोच लिया. रॉकी नीट पेपर लीक केस की वो कड़ी है जिसमें पेपर लीक कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी. हालिया दिनों में ही सीबीआई ने झारखंड के धनबाद से अमन सिंह और बंटी को गिरफ्तार किया था. वहीं ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और एक पत्रकार को भी दबोचा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments