HomeBiharटीआरई-4 को लेकर बड़ी अपडेट: शेड्यूल जल्द, नियुक्तियों की तैयारी तेज

टीआरई-4 को लेकर बड़ी अपडेट: शेड्यूल जल्द, नियुक्तियों की तैयारी तेज

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से एसटीईटी का रिजल्ट जारी होने के साथ ही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है। बीपीएससी के द्वारा जल्द ही चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि इसी महीने नियुक्ति प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। 

हालांकि परीक्षा के संबंध में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मार्च या अप्रैल में टीआरई-4 की परीक्षा हो सकती है। शिक्षा विभाग जोर-शोर से इसकी तैयारी कर रहा है। करीब 25 से 27 हजार सीटों पर नियुक्ति की बात कही जा रही है।

टीआरई-4 में डोमिसाइल नीति लागू रहेगी। डोमिसाइल (अधिवास) नीति को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। वर्ष 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणा और कैबिनेट की मंजूरी के अनुसार, टीआरई-4 में डोमिसाइल नीति प्रभावी रूप से लागू रहेगी।

इस बार कॉम्पिशिन काफी टफ होगा क्योंकि सीटें कम हैं और एसटीईटी की परीक्षा इस दौरान दो बार हो चुकी है। दोनों का ही रिजल्ट भी जारी हो चुका है। सिर्फ इस बार 2,56,301 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पिछले साल भी 2,97,747 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे

टीआरई-1 में जहां 1 लाख 70 हजार सीटों के लिए वेकेंसी आयी थी और 1,22,324 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, जिनमें से लगभग 1.10 लाख ने योगदान दिया था। टीआरई-2 में 1 लाख 22 हजार के लिए नियुक्ति निकाली गयी थी। उसमें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments