लाइव सिटीज, पटना: प्रशांत किशोर के हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती प्रशांत किशोर की हालत अभी स्थिर है. लेकिन, कुछ समस्याओं के कारण उन्हें मेदांता अस्पताल के इमरजेंसी विभाग से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशांत किशोर को कुछ तकलीफ थी, खून और पेशाब के नमूनों की जांच की गई है. बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को मंगलवार को मेदांता अस्पताल में ही रखा जाएगा. फिलहाल मेदांता अस्पताल के ICU में उनका इलाज चल रहा है.
वहीं डॉक्टर ने बताया कि प्रशांत किशोर अभी भोजन नहीं ले रहे हैं. बता दें, प्रशांत किशोर ने पहले ही कहा था कि उनका अनशन जारी रहेगा. आज आज प्रशांत किशोर के अनशन का छठा दिन है.