लाइव सिटीज, सीतामढी: सीतामढ़ी के सोनबरसा में तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर और समाजवाद की ताकत देखिए, जो लोग उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते थे, आज वही लोग भारत रत्न दे रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज उनकी मजबूरी बन गई है. ये आपके वोट की ताकत है जो लोग गाली बोलते थे उन्हें मजबूरन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना पड़ा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भी सामाजिक बदलाव किया है. आज जो लोग लालू यादव को गाली देते हैं. वही लोग आने वाले समय में उन्हें भी भारत रत्न देंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह आपकी ताकत है कि आपके आगे कोई भी पार्टी और कोई भी नेता झुकता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार बिहार में अपराध बढ़ रहा है. हमारे शासनकाल में हमने अपराधियों पर लगाम लगा दिया था, लेकिन नीतीश सरकार ने अपराधियों को खुला छोड़ दिया है.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अब वह थक गए हैं. उनके पास अब कोई विजन नहीं रह गया. भाजपा की कठपुतली बन गए हैं. हमारे समय में जो विकास का काम हुआ उस काम को नीतीश कुमार कहते हैं हमने किया, लेकिन बिहार के जनता जानती है हमने चुनाव के समय में वादा किया था उसे पूरा करके दिखाया है.