लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में लोजपा (रामविलास) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और दो बार के विधायक डॉ. अच्युतानंद, नवल किशोर सिंह और पूर्व प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद कहा कि जंदाहा और महनार विधानसभा से दो बार विधायक रहे डॉ. अच्युतानंद अपने क्षेत्र के जाने-माने राजनीतिक हस्ती हैं. इनका कांग्रेस पार्टी से जुड़ना बेहद सराहनीय कदम है. वह लगातार समाज की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति समाज में लोकप्रियता बढ़ी है.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की आप सभी सम्मानित साथियों का यह निर्णय सिर्फ एक सदस्यता नहीं, बिहार में बदलाव की ओर एक संकल्प है. कांग्रेस ने हमेशा सर्व समाज की लड़ाई लड़ी है और आगे भी हमारी लड़ाई मजबूती से समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.