लाइव सिटीज, पटना: स्मार्ट मीटर के सर्वर में खराबी के कारण 5 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार से ही मीटर रिचार्ज नहीं हो पा रहे हैं और बैलेंस भी नहीं दिख रहा है। बिजली कंपनी का कहना है कि सर्वर जल्द ही ठीक हो जाएगा और बकाया बिल के कारण किसी का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।
दरअसल, दीपावली के त्योहार से ठीक पहले आई इस तकनीकी खराबी की वजह से लोगों में बिजली कटौती का डर समा गया है। स्मार्ट प्री-पेड मीटर में आई खराबी के कारण उपभोक्ता अपने मीटर को रिचार्ज नहीं कर पा रहे हैं और ना ही उन्हें अपने मीटर का बैलेंस दिखाई दे रहा है।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि सर्वर में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही सर्वर ठीक हो जाएगा और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि बकाया बिल के कारण किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।