लाइव सिटीज, पटना: पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पार्टी के अध्यक्ष की भी घोषणा का दी है. जन सुराज स्थापना अधिवेशन में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष बने मधुबनी के रहने वाले मनोज भारती। नेतरहाट से पढ़े, IIT कानपुर से पढ़े और IIT दिल्ली से M.Tech किया।
प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन के दौरना बताया कि उन लोगों को चुनाव आयोग से जन सुराज पार्टी के तौर पर अनुमति मिल गयी है। इस दौरान उन्होंने कई घोषणा की. इसमें पांच एजेंडा शामिल रहे। जन सुराज पार्टी की लांचिंग के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि सभी अपने बच्चों का चेहरा याद करके बताएं कि उन्होंने पढ़ाई और रोजगार के नाम पर कभी वोट दिया है। सब लोग चाहते हैं कि पढ़ाई और रोजगार चाहिए, लेकिन किसी ने इस मुद्दे पर वोट दिया ही नहीं। इन मुद्दों पर वोट देंगे तभी तरक्की होगी।