लाइव सिटीज, पटना: बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा. नियोजित शिक्षकों की मांग थी कि ऑफलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन हो, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने भी कहा था कि ऑफलाइन मोड में भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लेकिन आनंद किशोर ने बताया कि उन्हें जो विभाग से निर्देश प्राप्त है, ऑनलाइन मोड में ही तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा ली जानी है.
आनंद किशोर ने कहा कि सक्षमता-3 के लिए बीएसईबी 25 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी करेगा. पहले दूसरे और तीसरे चरण की जो शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई है उसी तर्ज पर सक्षमता तीन का सिलेबस होगा.’
आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता तीन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगी. 10 दिसंबर तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना भरे हुए फॉर्म को अग्रसारित करेंगे. इसके बाद 19 दिसंबर को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा. सक्षमता तीन के सभी विषयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे. इस परीक्षा का परिणाम 5 फरवरी तक जारी कर दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है